¡Sorpréndeme!

Bhagya Lakshmi Upcoming Twist | EP 1084 | 23 September | क्या पारू लक्ष्मी से दूर हो जाएगी? Zee TV

2024-09-23 102 Dailymotion

आज के भाग्य लक्ष्मी के एपिसोड में कुछ नया देखने को मिलेगा। मलिष्का, लक्ष्मी के डर को बढ़ाना चाहती है, क्योंकि जितना अधिक लक्ष्मी डरेगी, उतनी ही मलिष्का के जीतने की संभावना बढ़ेगी। मलिष्का umeed karti है कि अदालत की सुनवाई में पारू को लक्ष्मी के पास नहीं रहने दिया जाए, क्योंकि इससे वे उसे परिवार से दूर कर सकते हैं। इस बीच, नीलम ने ऋषि को चेतावनी दी कि वह लक्ष्मी से कहे कि वह जो चाहे कर सकती है, लेकिन पारू को उनके साथ और उनके घर में ही रहना होगा। #bhagyalakshmi #zeetv #rishi #lakshmi #manoranjannews #bhagyalakshmiserial